Giridih News: मारपीट के मामले में पारा शिक्षक सहित आधा दर्जन पर केस

Giridih News: भंडारीडीह पंचायत के बाघरा गांव स्थित श्री साई पेट्रोल पंप में गुरुवार की शाम हुई मारपीट के मामले में बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल मधवाडीह पंचायत के मंडाटांड़ गांव निवासी मो फरदीन के आवेदन के आधार पर कांड सं 112/25 के तहत केस दर्ज किया गया है.

By MAYANK TIWARI | July 26, 2025 12:46 AM

बाघरा गांव निवासी पारा शिक्षक राजेश यादव, सुनील यादव, प्रकाश राणा, गुंजन यादव, लालू यादव और सोनू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही 20-25 अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गया है. शिकायतकर्ता मो फरदीन ने कहा है कि वह गुरुवार की शाम में श्री साई पेट्रोल पंप में डीजल लेने रुके थे. पिकअप वैन का गेट खोलकर वे कुछ सामान निकाल रहे थे. इस दौरान बाइक से सुनील यादव और प्रकाश राणा वहां आये और गेट से टकरा गये. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर सर फोड़ दिया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने पिता मो फैयाज और भाई उमर फारूख को दी. दोनों जब वहां पहुंचे तो सुनील यादव के समर्थन में बाघरा गांव से कई युवक वहां पहुंच गये और मारपीट कर तीनों को घायल कर दिया. देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग जुटने लगे. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस वहां पहुंची और सभी को खदेड़कर भगाया गया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है