सिमराढाब में खुला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय

इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता कोने-कोने में सक्रिय

By Prabhat Khabar Print | May 11, 2024 12:36 AM

बिरनी.

बिरनी प्रखंड के सिमराढाब में कोडरमा लोस क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह का चुनाव कार्यालय शुक्रवार को खुला. उद्घाटन भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, प्रखंड सचिव सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा, अर्जुन यादव, प्रमोद राय, रज्जाक अंसारी व मौलाना अख्तर ने किया. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि चुनावी समर में इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता कोने-कोने में सक्रिय हो गये हैं और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं. कहा कि क्षेत्र में बदलाव की बयार देखने को मिल रही है. सिर्फ हमलोगों को संगठित होकर काम करने की जरूरत है. मौके पर एतवारी साव, मनोज शर्मा, टेकनारायण सिंह, रियाज अंसारी, रामसहाय यादव, मनोज साव, विजय बैठा, चंदन माथुर सेठ, योगेंद्र गुप्ता, विजय दास, निरंजन राय, धनेश्वर साव, किशोर बैठा, जगदीश सिंह, गोविंद साव, मनोज यादव, गोपाल पंडित, मो. समीद अंसारी आदि उपस्थित थे.

राजधनवार में निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन – गिरिडीह.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के राजधनवार में निर्दलीय प्रत्याशी प्रो जयप्रकाश वर्मा के चुनावा कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मौके पर विवेकानंद, त्रिभुवन सिंह, दशरथ तिवारी, अनुज वर्मा, विनोद राणा, गोविंद वर्मा, मिथिलेश वर्मा, रामचंद्र वर्मा, आफताब आलम, वीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version