Giridih News :पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगे चारपहिया वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान
Giridih News :शहर की सड़कों पर ब्लैक फिल्म लगे चारपहिया वाहनों के बढ़ते चलन पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. इस समस्या को लेकर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो ने बुधवार की रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक विशेष अभियान चलाया.
प्रभात इंस्पेक्टअभियान के दौरान लगभग 15 वाहनों को रोककर उनकी ब्लैक फिल्म उतरवायी गयी और चालान काटा गया. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चलाया गया, जहां बिना अनुमति ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का परिचालन हो रहा था. इसमें कई एसयूवी और एक्सयूवी शामिल थे. गाड़ियों को रुकवाकर वाहन मालिकों को कानूनी चेतावनी भी दी गयी. अधिकारियों ने साफ कहा कि दोबारा ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाना कानूनी रूप से मान्य नहीं होगा.
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने कहा शहरी क्षेत्रों में ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का बढ़ता चलन दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. हमारी कोशिश है कि नागरिक सुरक्षित और नियमों के तहत वाहन चलायें. बता दें कि दो दिसंबर को प्रभात खबर में इससे संबंधित समाचार प्रकाशित हुआ था. समाचार प्रकाशित होने के बाद ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यह अभियान चलाया. इस अभियान से शहर के वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कहा कि ऐसे वाहनों के खिलाफ भविष्य में भी लगातार निगरानी रखी जायेगी और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
