Giridih News :युवती की हत्या के मामले में फरार बीएसएफ जवान टुंडी से गिरफ्तार

Giridih News :एक युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे बीएसएफ जवान सुधीर हेंब्रम को बेंगाबाद पुलिस ने टुंडी थाना क्षेत्र के बिरंची गांव से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे ताराटांड़ थाना क्षेत्र में उसके घर जबरदाही गांव के गमहरिया टोला से पकड़ा.

By PRADEEP KUMAR | December 9, 2025 9:45 PM

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2020 को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के वन विशनपुर स्थित हतवा जंगल में एक युवती का शव बरामद हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इस दौरान मिले साक्ष्य व मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया था. इसमें ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा गांव के टोला गमहरिया गांव निवासी सुधीर हेंब्रम को आरोपित किया गया. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी ने सरेंडर नहीं किया और वह दंतेवाड़ा में ड्यूटी करता रहा.

आइजी की समीक्षा के बाद रेस हुई पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया हाल में आइजी की समीक्षा बैठक में इस मामले को गंभीरता से लिया गया था. आइजी से मिले निर्देश के बाद फरार अभियुक्त सुधीर हेंब्रम की गिरफ्तारी का प्रयास तेज किया गया. इस दौरान आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम टुंडी थाना क्षेत्र के बिरंची गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बेंगाबाद थाना लाया गया और मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है