Giridih News: सलूजा गोल्ड में लगा रक्तदान शिविर, 107 यूनिट रक्त संग्रह

Giridih News: रक्तदान किसी के जीवन को बचाने का सबसे बड़ा माध्यम :अरविंद कुमार

By MANOJ KUMAR | August 20, 2025 4:00 AM

Giridih News: औद्योगिक क्षेत्र स्थित सलूजा गोल्ड कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन रेडक्रोस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने फीता खोलकर किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर सलूजा स्टील के निदेशक तरणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि सलूजा गोल्ड सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा सक्रिय भूमिका निभाता रहा है. आज का रक्तदान शिविर इसी का एक हिस्सा है. रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त से जरूरतमंदों को काफी सहयोग मिल पायेगा. उन्होंने इस शिविर के आयोजन को लेकर पहल करनेवाले रेड क्रॉस के चेयरमैन समेत पूरी टीम को बधाई दी. शिविर के उद्घाटनकर्ता रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए. इस शिविर के आयोजन को लेकर उन्होंने सलूजा गोल्ड परिवार का आभार व्यक्त किया. सलूजा स्टील के निदेशक व जीएम ने शिविर के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त की और सभी रक्तदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सलूजा गोल्ड स्टील भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा. शिविर में कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर को सफल बनाने में मो अख्तर, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर, मदनलाल विश्वकर्मा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है