Giridih News :हर घर तिरंगा अभियान को ले भाजपा मंडल प्रभारियों को मिली जिम्मेदारी
Giridih News :हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर जिला भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कार्यशाला को लेकर जिले के विभिन्न मंडलों में प्रभारियों का मनोनयन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मंडल स्तर पर सात व आठ अगस्त को कार्यशाला का आयोजन होगा, इसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की जायेगी.
जिले के मंडलों में सात व आठ अगस्त को आहूत है कार्यशाला, तैयारियों पर होगी चर्चा
हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर जिला भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कार्यशाला को लेकर जिले के विभिन्न मंडलों में प्रभारियों का मनोनयन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मंडल स्तर पर सात व आठ अगस्त को कार्यशाला का आयोजन होगा, इसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की जायेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर जिले के 34 मंडलों में मंडल प्रभारी बनाये गये हैं. इसके तहत जिला महामंत्री संदीप डंगेच, मुकेश जालान व सुनील पासवान को गिरिडीह नगर, चुन्नूकांत व दीपक पंडित को गिरिडीह पूर्वी, दिनेश प्रसाद यादव, मनोज सिंह व अमर कुमार सिन्हा को गिरिडीह मध्य, विनय कुमार सिंह, श्याम प्रसाद व रंजीत कुमार राय को पीरटांड़, यदुनंदन पाठक को गांडेय, शालिनी बैसखियार को अहिल्यापुर, अरूण हाजरा को ताराटांड़, जयप्रकाश मंडल को बेंगाबाद, महेंद्र वर्मा को छोटकी खरगडीहा, मुनिया देवी को मुफस्सिल पश्चिम, राजेंद्र राय व प्रकाश सेठ को जमुआ, कामेश्वर पासवान को हीरोडीह, जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा को झारखंडधाम, संजीव कुमार गुड्डू को नवडीहा, लाल गोविंद मिश्रा को चतरो, विनय कुमार शर्मा को देवरी, नवीन सिन्हा व उषा कुमारी को मंडरो, सुनील अग्रवाल को धनवार, उदय सिंह को डोरंडा, जयप्रकाश साहा व अजय रंजन को घोड़थम्बा, पवन साव व देवनाथ राणा को मंशाडीह, अशोक उपाध्याय व मनोज यादव को तिसरी, उदय साव को चंदौरी, राम यादव को गावां, नुनूलाल मरांडी को माल्डा, महेश मिश्रा को बगोदर, छोटेलाल यादव को औंरा, आशीष बॉडर्र को सरिया, रामाशंकर ठाकुर को कोयरीडीह, लक्ष्मण दास को बिरनी, नारायण पांडेय को भरकट्टा, दिनेश महतो को डुमरी, प्रदीप साहू को निमियाघाट, सिंकदर हेंब्रम व सुरेंद्र साव को ससारखो मंडल का प्रभारी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
