Giridih News :चारपहिया की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती घायल

Giridih News :चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ के पास एक चारपहिया की चपेट में आने बाइक सवार दंपती घायल हो गये. इधर, बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड नीचे बाजार में गुरुवार को चालक की लापरवाही से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | October 4, 2025 12:15 AM

चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ के पास एक चारपहिया की चपेट में आने बाइक सवार दंपती घायल हो गया. घायलों में तिसरी थाना क्षेत्र के सलगाडीह गांव के सावन मरांडी (42) व उसकी पत्नी सेलिना हेंब्रम (36) शामिल हैं. उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. सेलिना हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. सावन के मुताबिक गुरुवार की शाम में वह अपने ससुराल महतोधरान से पत्नी को साथ लेकर सलगाडीह अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में डहुआटांड़ के पास चारपहिया वाहन उन्हें धक्का मारकर भाग गया.

सड़क दुर्घटना में महिला घायल

बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड नीचे बाजार में गुरुवार को चालक की लापरवाही से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला पैदल चल रही थी. इसी दौरान एक चारपहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर डुमरी की ओर भागने में सफल रहा. घटना के बाद जमा लोगों ने महिला को ट्रामा सेंटर ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद महिला को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. पुलिस दोषी वाहन चालक की खोज कर रही है. महिला बगोदरडीह शिवाला की रहने वाली बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है