Giridih News :सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Giridih News :सोमवार की रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी निवासी 55 वर्षीय विकास बोस के रूप में हुई.

By PRADEEP KUMAR | December 1, 2025 11:11 PM

घटना की सूचना पर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पहुंची और अग्रेतर कारवाई में जुट गयी. विकास फैक्ट्री में गाड़ी चलाता था. प्रत्येक दिन की तरह सोमवार शाम को फैक्ट्री से काम करके वापस अपनी मोटर साइकिल से अपने घर भलपहरी आ रहा था. इसी क्रम में ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटबरिया गांव के समीप खड़े वाहन में पीछे से टकरा गया. घटना की जानकारी मिलते ही ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पहुंची और विकास को लेकर सदर अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, इलाज के दौरान घायल युवक की मौत

गांडेय थाना क्षेत्र की चंपापुर पंचायत के महेशमरवा गांव निवासी गुलाब राय के 16 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत रविवार की रात इलाज के क्रम में हो गयी. जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार और विजय कुमार शनिवार की शाम को बाइक से पीरटांड़ के खुद्दीसार अपने रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में पीरटांड़ के संघरवा नदी के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस घटना में मुकेश कुमार की मौत हो गयी थी. वहीं, विजय कुमार को सदर अस्पताल से धनबाद और धनबाद से रांची रेफर कर दिया गया था. रांची ले जाने के क्रम में ही रास्ते में विजय की मौत हो गयी. सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक ही गांव से दो दिन में दो युवक की मौत होने से मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है