Giridih News :बंगाल पुलिस ने गिरिडीह से साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

Giridih News : गिरिडीह. लाखों रुपये की साइबर ठगी के एक मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को नारायणपुर पश्चिम बंगाल साइबर थाना की पुलिस टीम ने गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडीहा गांव में छापेमारी कर एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया.

By PRADEEP KUMAR | October 6, 2025 11:28 PM

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन दास पिता राहुल दास के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार नारायणपुर साइबर थाना में आलम खमरु ने 4.28 लाख की साइबर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 96/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से ठगी के तार गिरिडीह जिले से जुड़े होने की पुष्टि हुई. इसके बाद नारायणपुर साइबर थाना पुलिस गिरिडीह पहुंची और मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार को खंडीहा में छापेमारी की. छापेमारी में सोहन को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद बंगाल पुलिस उसे अपने साथ वे गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से ठगी नेटवर्क की जानकारी ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है