Giridih News :पथ संचलन में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी

Giridih News :ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के मौके पर बुधवार को संघ की राजधनवार इकाई की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया. किड्स संस्कार प्ले स्कूल से प्रारंभ पथ संचलन स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष वादन और संचलन गीत के साथ कदम ताल करते हुए अनुशासित रूप से राजधनवार बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस स्कूल परिसर पहुंचे.

By PRADEEP KUMAR | October 4, 2025 12:42 AM

राइस दौरान लोगों ने जगह-जगह पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. स्कूल प्रांगण में ही शस्त्र पूजन किया गया. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी भी पूर्ण गणवेश के साथ शामिल हुए. प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाये रखने तथा राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने के लिए संघ की स्थापना की गयी थी. मौके पर जिला प्रचारक निरंजन, खंड कार्यवाह उमेश कुमार बर्णवाल, जिला सेवा प्रमुख राजेश अग्रवाल, जिला सह बौद्धिक प्रमुख सुमन अग्रवाल, महेंद्र प्रसाद, संतोष पंडित, शैलेन्द्र साहू, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सूरज कुमार, बिनोद मोदी, राजू लोहानी, प्रदीप योगी, रंधीर अग्रवाल, प्रकाश साव, बब्लू विश्कर्मा, सुरेन्द्र साहू, जागेश्वर साव, अजीत कसेरा, शंभू रजक, रौशन कुमार, अनमोल कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण मोदी, गोपाल साव आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है