Giridih News :अमीन प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं से ठगी का प्रयास
Giridih News :अमीन के प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं से ठगी का प्रयास का मामला सामने आया है. अपर समाहर्ता गिरिडीह के द्वारा 22 दिसंबर 2022 को जारी पत्र को आधार बताते हुए युवाओं से 300-350 रुपये की मांग की जा रही थी. सूचना पर सीओ ने युवक को भगाया.
बिरनी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बेरोजगार युवक-युवतियों को अमीन प्रशिक्षण के नाम पर ठगने का प्रयास किया. गिरिडीह के अपर समाहर्ता के द्वारा जारी पत्रांक 2829 दिनांक 22 दिसंबर 2022 का हवाला देकर मुफस्सिल क्षेत्र के लेदा निवासी जगदीश कुमार वर्मा रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहुंचा था. जब लोगों ने सरकार के आदेश या गिरिडीह के उपायुक्त के आदेश पत्र की मांग की तो तत्कालीन अपर समाहर्ता का वर्ष 2022 का पत्र दिखाया. साथ ही बिरनी के प्रमुख का आदेश पत्र दिखा दिया. इसके बाद युवकों ने इसकी सूचना बीडीओ फनिश्वर रजवार व सीओ संदीप मधेसिया को दी. युवक-युवतियों का कहना है कि एक तरफ सरकार जेएसएलपीएस के तहत समय-समय पर रोजगार के लिए निछशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दे रही है, तो फिर इस तरह के प्रशिक्षण का कोई औचित्य ही नहीं है. साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 व 350 रुपये की मांग की जा रही थी, जाे गलत है.
बीडीओ व सीओ ने नहीं दी अनुमति, तो प्रमुख ने दे दिया आदेश
उक्त पत्र के आलोक में बीडीओ व सीओ ने जगदीश कुमार वर्मा को किसी तरह का आदेश देने से साफ मना कर दिया, तो प्रमुख रामू बैठा ने बगैर अपने कार्यालय के पत्रांक के चार अक्तूबर को एक पत्र जारी कर सभी राजस्वकर्मी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य को प्रतिलिपि भेजकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने ओर इसका लाभ लेने की बात कही .
रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे युवक को सीओ ने भगाया
सीओ संदीप मधेसिया सूचना मिलते ही अपर समाहर्ता के 2022 में जारी तीन साल पुराने आदेश पत्र को देखकर भड़क उठे और उसे कार्यालय से डांट फटकार कर भगा दिया. सीओ ने कहा कि अपर समाहर्ता का पत्र तीन वर्ष पुराना है. अपर समाहर्ता से बात हुई है. उन्होंने कोई आदेश नहीं दिया है. कहा कि अभी तक किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है ओर ना इस तरह का गलत कार्य होने दिया जायेगा.
क्या कहते है आरोपी
प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे जगदीश वर्मा ने बताया कि गिरिडीह के एसी के पुराने आदेश पर गावां, देवरी व तिसरी प्रखंड में वे काम कर चुके है. बिरनी प्रखंड में प्रमुख रामू बैठा का आदेश मिला था. यदि बिरनी प्रखंड में काम नहीं होगा, तो दूसरे प्रखंड में वे काम करेंगे, क्योंकि दूसरे प्रखंड का आदेश उसके पास है.
क्या कहते हैं प्रमुख :
प्रमुख रामू बैठा ने कहा कि पुराना पत्र एसी साहब का दिखाया तो हम आदेश दे दिये. जो लोग लाभ लेना चाहते हैं, वे इसका लाभ ले सकते हैं. हमने कोई लूटने का आदेश तो नहीं दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
