Giridih News :संघर्षों को झेलते हुए आगे बढ़े थे अटल बिहारी वाजपेयी : बाबूलाल

Giridih News :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक भारत-अखंड भारत के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी कई संघर्षों को झेलते हुए बगैर कोई चिंता किये आगे बढ़ते रहे. श्री मरांडी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:11 PM

इतना ही नहीं जब देश में जनता पार्टी के मात्र दो सांसद थे, तो उस समय भी बगैर विचलित हुए राष्ट्र के लोकतंत्र को बचाने के लिए, देश की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. उन्होंने गांव, गरीब और किसानों के लिए कार्य किया. उक्त बातें श्री मरांडी ने गुरुवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित धनवार विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी को मजबूत करते रहे

कांग्रेस द्वारा धारा 370, इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगायी गयी इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस को जी भरके कोसा. कहा कि इमरजेंसी के दौरान भाजपा और संघ के लोगों को जेल में डाल दिया गया था. सही मायने में उस समय ही लोकतंत्र की हत्या हुई थी, लेकिन इसके बावजूद भी अटल जी ने हिम्मत नहीं हारी और लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी को मजबूत करते रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी एकजुटता का पाठ पढ़ाया. कहा कि देश की खातिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी वे ऐतिहासिक कार्य किये हैं. आज जरूरत है उनके पद चिह्नों पर चलने की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की विस्तार से चर्चा की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बखान किया. भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे आदि ने भी को संबोधित किया. श्री मरांडी के साथ अन्य नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये थे उपस्थित

मौके पर रामचंद्र ठाकुर, अजय रंजन, कामेश्वर पासवान, महेंद्र वर्मा, पवन साव, उदय साव, लक्ष्मण मोदी, सुनील शर्मा, सुनील साव, मो इलियास, सुरेश उपाध्याय, संजीत राम, श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, मोहन मोदी, कारू बरनवाल, माला सिन्हा, राजू यादव, कपिल यादव, संतोष सिंह, कुणाल सिंह, सुनील साह, केडी यादव, हरिहर शर्मा समेत धनवार, गांवा और तिसरी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है