Giridih news: पूजा पंडाल दो साउंड बॉक्स लगाने के आदेश का एसोसिएशन ने किया विरोध

Giridih news: जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रशासन कुछ मामलों में न्यायसंगत बात नहीं कर रहा है. ध्वनि प्रदूषण अधिनियम या उच्च न्यायालय के आदेशों में कहीं भी बॉक्स लगाने की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है. कानून सिर्फ डेसिबल क्षमता निर्धारित करती है.

By MAYANK TIWARI | September 21, 2025 12:32 AM

जिला साउंड एसोसिएशन नगर कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक अजय शिवानी ने की, इसमें मुख्य रूप से दुर्गापूजा में साउंड बॉक्स लगाने को लेकर प्रशासन से जारी निर्देश पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने बताया कि प्रशासन दो बॉक्स और चार चोंगा ही लगाने का दबाव डाल रहा है. सभी साउंड वालों से थाना में बांड भरने और केस करने का धमकी दी जा रही है. इसके कारण काम करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा जैसे बड़े त्योहार में काफी भीड़ होती है. कई जगह जागरण या भजन संध्या का कार्यक्रम रहता है. ऐसे में दो बॉक्स से कैसे काम किया जा सकता है.

प्रशासन कुछ मामलों में न्यायसंगत बात नहीं कर रहा : रामजी

जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रशासन कुछ मामलों में न्यायसंगत बात नहीं कर रहा है. ध्वनि प्रदूषण अधिनियम या उच्च न्यायालय के आदेशों में कहीं भी बॉक्स लगाने की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है. कानून सिर्फ डेसिबल क्षमता निर्धारित करती है. प्रशासन से निवेदन होगा कि उसके अनुरूप व्यवस्था बनायें. हमलोग पूरा सहयोग करेंगे. यदि बेवजह परेशान करने का काम किया गया, तो हमलोग इसका जोरदार विरोध करेंगे. एक बॉक्स क्या, एक चोंगा तक किसी पंडाल में नहीं बजने जा रहा है, ये यूनियन का निर्णय है. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, संजय सिंह, रवि राम, सहदेव राम, इरफान अंसारी, सन्नी अग्रवाल, लखन यादव, बिनोद दास, पप्पू अंसारी, नरेश राय, दीपक साव, संजय ठाकुर, गणेश, साजिद, रोहित साहा, गुड्डू, शंभु राम, रवि सिंह, संदीप ठाकुर, अमित कुमार, सागर सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है