Giridih News : शाम ढलते ही टॉल पर पसर जाता है अंधेरा, परेशानी

Giridih News : टॉल पर डिवाइडर से टकरा कर वाहन हो जाते हैं क्षतिग्रस्त

By MANOJ KUMAR | April 19, 2025 12:42 AM

Giridih News : बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच के दूधीटांड़ के पास स्थित टॉल गेट में संचालक की मनमानी से राहगीर परेशान हैं. शाम ढलते ही यहां अंधेरा पसर जाता है. संचालक राहगीरों की चिंता किये बगैर वसूली में डटे रहते हैं. कई बार यहां दुर्घटना भी घट चुकी है और बखेड़ा भी हो चुका है. पुलिस की पहल पर मामला शांत हुआ है. बावजूद संचालक अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं. टॉल गेट के पास लगी अधिकांश लाइट रात में बंद रहती है, अंधेरे के कारण अनजान चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. गेट के पास बने डिवाइडर चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. कई बार डिवाइडर से टकराकर वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. बावजूद संचालक लाइट का प्रबंध करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और न ही एनएचआइ के अधिकारियों की इस ओर नजर गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है