Giridih News :गिरिडीह के ट्यूशन टीचर के खाते में आये करीब 1000 करोड़ रुपये

Giridih News :हीरोडीह थाना क्षेत्र के यदुराडीह गांव निवासी ट्यूशन टीचर व व्यवसायी गणेश प्रसाद वर्मा के बैंक खाते में करीब 1000 करोड़ रुपये अचानक आ गये. जब जानकारी हुई, तो उनके होश उड़ गये. मामला सामने आने के बाद बैंक ने श्री वर्मा का खाता फ्रीज कर दिया है.

By PRADEEP KUMAR | December 18, 2025 10:52 PM

गिरिडीह के ट्यूशन टीचर के खाते में आये करीब 1000 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया की हीरोडीह शाखा में है यदुराडीह गांव के गणेश वर्मा का अकाउंट

केवाइसी कराने गये, तो इतनी बड़ी रकम होने का चला पता

बैंक ने खाता फ्रीज किया, परेशान खाताधारक थाने पहुंचे

गणेश वर्मा का खाता बैंक ऑफ इंडिया की हीरोडीह शाखा में संचालित है. इतनी बड़ी रकम आने और खाते का संचालन बंद होने से वह काफी परेशान हैं. गुरुवार को गणेश वर्मा हीरोडीह थाना पहुंचे और शिकायत कर अपने बैंक खाते में हुई गंभीर अनियमितता की शिकायत की. श्री वर्मा ने बताया कि उनके खाते में अचानक 9,99,99,97,401 रुपये आ गये हैं. वहीं, खाते में पूर्व से जमा करीब 10 हजार रुपये गायब हैं.

मानसिक रूप से हैं परेशान

इस तकनीकी गड़बड़ी से वह मानसिक रूप से परेशान हैं. गणेश प्रसाद वर्मा ने पुलिस को बताया कि जब खाते का केवाइसी कराने की नौबत आयी, तो इस रकम का पता चला. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में बैंक कर्मियों से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाना में लिखित शिकायत की. श्री वर्मा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है