Giridih News :महिला की आत्महत्या मामले में परिजनों ने थाना में दिया आवेदन

Giridih News :शुक्रवार की रात सरिया थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में महिला की सास ने थाना में आवेदन दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:41 PM

शुक्रवार की रात सरिया थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में महिला की सास ने थाना में आवेदन दिया गया. कहा है कि उसके इकलौता पुत्र का निधन तीन वर्ष पूर्व हो गया था. घर में उनकी पुत्रवधू मीना देवी तथा उसके छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं. केश्वारी के मनोज दास उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसको लेकर मौखिक पंचायत भी किया गया था. इसके बाद भी वह बाज नहीं आया. शुक्रवार की रात लगभग 9:15 बजे उसकी पुत्रवधू से मोबाइल फोन पर बात कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. उसने बातचीत नही करने का बात कही, तो कहासुनी हो गया. इसके बाद उसकी पुत्रवधू कमरे में चली गयी. सोये हुए बेटे के कमरे में ताला लगा दी तथा उसे कमरे से बाहर निकाल कर स्वयं अपने ही साड़ी से फांसी के फंदे पर झूल गयी. इससे उसकी मौत हो गई. आरोप लगाया है कि मनोज दास द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण ही उनकी पुत्रवधू ने इस प्रकार का कदम उठाया. सरिया पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है