Giridih News: टोटो के धक्के से घायल वृद्ध की इलाज को ले जाने के दौरान रास्ते में मौत, मातम
Giridih News: बिरनी प्रखंड अंतर्गत केशोडीह पंचायत के सिरमाडीह गांव निवासी 65 वर्षीय जीवलाल मंडल टोटो की चपेट में आने से घायल हो गये. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान बगोदर के पास उनकी मौत हो गयी.
दुर्घटना बीते शुक्रवार देर रात लगभग 8:30 बजे की बतायी जा रही है. शनिवार शाम लगभग तीन बजे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स ले जाने के दौरान बगोदर के पास वृद्ध की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उन्हें भरकट्टा ओपी ले गये. ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
दुर्घटनाकारक टोटो को किया जब्त
ओपी प्रभारी घटना को गंभीरता से लेते हुए दुर्घटनाकारक टोटो को जब्त कर भरकट्टा ओपी ले गये. केशोडीह के पंचायत समिति सदस्य कामेश्वर मंडल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना शुक्रवार देर रात्रि करीब 8:30 बजे भरकट्टा-केशोडीह-बराय मुख्य मार्ग की है. जीवलाल मंडल भरकट्टा बाजार से अपनी बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच एक टोटो ने रामानंद ठाकुर के घर के पास पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. इससे जीवलाल मंडल गंभीर रुप से घायल हो गये. परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले गये. शनिवार दोपहर को चिकित्सा पदाधिकारी ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बगोदर के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया कि टोटो इसी ओपी क्षेत्र के बराय गांव के दशरथ महतो उर्फ बंडु महतो के पुत्र पंकज वर्मा का है. शुक्रवार को पंकज वर्मा गिरिडीह के शोरूम से टोटो को लेकर घर जा रहा था. पंसस ने कहा कि मृतक काे तीन पुत्री हैं, पर एक भी पुत्र नहीं हैं. पुत्री की शादी हो गयी है. सभी अपनी अपनी ससुराल में रहती हैं. जीवलाल मंडल जीविकोपार्जन के लिए भरकट्टा बाजार में छोटी सी दुकान चलाते थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
