Giridih News :हाइवा के धक्का से वृद्ध की मौत

Giridih News :गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह में एक अनियंत्रित हाइवा ने वृद्ध बालगोविंद ठाकुर (65) को धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है.

By PRADEEP KUMAR | December 14, 2025 10:42 PM

बताया जाता है कि मृतक अपने पुराने घर से खाना खाकर नये घर सोने जा रहा था. इसी बीच पटना की ओर से बल्हारा जा रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. सूचना पर गावां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है