क्विज में अमर प्रथम, प्रवीण दूसरे स्थान पर रहे

Giridih News :झारखंडनाथ उच्च विद्यालय तारा में स्व भिखारी राय की स्मृति में क्विज का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें 350 छात्र- छात्रा ने भाग लिया. टॉप टेन आनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम अमर कुमार को 15 हजार,दूसरे स्थान पर आनेवाले एसएन पब्लिक स्कूल रंगामाटी के छात्र प्रवीण कुमार को साइकिल व तीसरा स्थान पर रहने वाले प्रस्तावित उच्च विद्यालय परसबनी के छात्र रामसागर वर्मा को स्मार्ट वॉच दिया गया.

By PRADEEP KUMAR | July 13, 2025 10:56 PM

भिखारी राय की स्मृति में हुआ आयोजन प्रतियोगिता में 350 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा झारखंडनाथ उच्च विद्यालय तारा में स्व भिखारी राय की स्मृति में क्विज का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें 350 छात्र- छात्रा ने भाग लिया. टॉप टेन आनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम अमर कुमार को 15 हजार,दूसरे स्थान पर आनेवाले एसएन पब्लिक स्कूल रंगामाटी के छात्र प्रवीण कुमार को साइकिल व तीसरा स्थान पर रहने वाले प्रस्तावित उच्च विद्यालय परसबनी के छात्र रामसागर वर्मा को स्मार्ट वॉच दिया गया. शेष सात को स्टडी टेबल और कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को कॉपी दी गयी. आयोजक लकी राय उर्फ आर्यन सुमन ने कहा कि उनके दादा जी स्व भिखारी राय की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत उसे निखारने की है. शिक्षाविद सुधीर द्विवेदी ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी है. मुख्य अतिथि जिप सदस्य पति दिगंबर प्रसाद दिवाकर ने कहा कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर इस क्षेत्र में एक नया संदेश दिया गया है. प्लस टू उच्च विद्यालय दुम्मा के प्राचार्य बिनोद वर्मा, मुखिया झरि महतो, पंसस मनोज पंडा व राजेश वर्मा, जोगेश विश्वकर्मा, लक्ष्मण साव, अंबिका पंडा, पप्पू पंडित, ललन राय, बिनोद वर्मा, अजय दुबे, रूपलाल पांडे ने भी संबोधित किया. संचालन सुभाष पंडा ने किया.अपने विचार रखे. मौके पर नागो सिंह, भारत गिरि, बासुदेव मोदी, रूपलाल पांडेय, मधु साव, महा साव, लेटो राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है