Giridih News :नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर
Giridih News :नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है. जातीय सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है. इसी तरह से वार्ड स्तर पर मतदाताओं के नामों का डाटा अपलोड है.
जानकारी के अनुसार नगरपालिका निर्वाचक नामावली 2025 में दर्ज डाटा के तहत महिला मतदाताओं की संख्या 74,053 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 74,575 है. डाटा के मुताबिक कुल मतदाताओं की संख्या 1,48,628 है. बता दें कि गिरिडीह नगर निगम में कुल 36 वार्ड है, जबकि बूथों की संख्या 114 है. यूं तो नगर निगम चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि मेयर सीट आरक्षित होगा या सामान्य रहेगा.
वेट एंड वाच की स्थिति में हैं मेयर पद के दावेदार
यही वजह है कि दोनों वर्गों से मेयर पद के संभावित दावेदार वेट एडं वाच की स्थिति में है. हालांकि कुछ ऐसे भी दावेदार हैं, जो अपनी सक्रियता बढ़ाकर समर्थकों को टटोलने में लगे हैं. विदित हो कि इससे पूर्व 2018 में नगर निगम का चुनाव हुआ था. उस वक्त मेयर का पद एससी के लिए आरक्षित था. वहीं डिप्टी मेयर का पद सामान्य था. उस वक्त दलीय आधार पर चुनाव हुआ था. उक्त चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो सरीखे दलों ने दोनों सीटों पर अपना-अपना प्रत्याशी खड़ा किया था. हरेक दल के नेताओं ने खूब जोर आजमाईश की थी. इस चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर पद पर भाजपा ने परचम लहराया था. मेयर और डिप्टी मेयर पद पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस और तीसरे स्थान पर झामुमो के प्रत्याशी रहे थे. उक्त चुनाव में अगर वार्ड कमिश्नरों की बात करें तो 18 महिलाओं ने जीत का परचम लहराया था.
दावेदार कर रहे घोषणा का इंतजार
इधर, संभावित दावेदारों के अलावे उनके समर्थक नगर निगम चुनाव की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं शहरी क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी रणनीति बना रखी है. झामुमो की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ बूथ को सशक्त करने की योजना पर कार्य चल रहा है. अन्य पार्टियां प्रदेश नेतृत्व के निर्देश का इंतजार कर रही है.
वार्ड संख्या – महिला मतदाता – पुरुष मतदाता – कुल मतदाता
1 – 2128 – 2111 – 4239
2 – 2124 – 2072 – 41983 – 2306 – 2187 – 4493
4 – 2330 – 2261 – 4591
5 – 2982 – 3051 – 60336 – 2073 – 2057 – 41307 – 443 – 477 – 920
8 – 2015 – 2799 – 4814
9 – 1458 – 1496 – 295410 – 2112 – 2184 – 429611 – 2677 – 2782 – 5459
12 – 1801 – 1870 – 3671
13 – 2153 – 2107 – 426014 – 1783 – 1781 – 356415 – 2294 – 2357 – 4651
16 – 2689 – 2653 – 5142
17 – 2268- 2346 – 461418 – 2191 – 2227 – 441819 – 2457 – 2304 – 4761
20 – 1943 – 1844 – 3787
21 – 1247 – 1360 – 260722 – 1858 – 1790 – 364823 – 1737 – 1701 – 3438
24 – 1965 – 1836 – 3801
25 – 2097 – 2028 – 412526 – 2344 – 2238 – 458227 – 2210 – 2225 – 4435
28 – 1710 – 1797 – 3507
29 – 2357 – 2432 – 478930 – 1653 – 1726 – 337931 – 3327 – 3278 – 6605
32 – 1986 – 1862 – 3848
33 – 2118 – 2127 – 424534 – 1811 – 1789 – 360035 – 1579 – 1571 – 3150
36 – 1827 – 1849 – 3676
महिला मतदाता -74,053, पुरुष मतदाता – 74,575, कुल मतदाता – 1, 48, 628(सूरज सिन्हा,
गिरिडीह.)
I
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
