Giridih News :पुत्र की हत्या का आरोप, थाने में की शिकायत

Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के चुंजखो निवासी माले नेता सागिर अंसारी ने अपने 21 वर्षीय पुत्र आजाद अंसारी की मौत के चार दिन बाद बुधवार को परसन ओपी में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके पुत्र की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है. कुछ लोगों ने बेटे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसे सड़क के किनारे घायल हालत में फेंक दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:16 AM

15 फरवरी की रात सड़क किनारे में घायल हालत में मिला था युवक

धनवार थाना क्षेत्र के चुंजखो निवासी माले नेता सागिर अंसारी ने अपने 21 वर्षीय पुत्र आजाद अंसारी की मौत के चार दिन बाद बुधवार को परसन ओपी में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके पुत्र की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है. कुछ लोगों ने बेटे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसे सड़क के किनारे घायल हालत में फेंक दिया था. शिकायत में कहा है कि 15 फरवरी की रात 11:30 बजे उनके पुत्र आजाद को अचेत अवस्था में परसन पुलिस ने फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्हें यह सूचना उनके साढ़ू ने मोबाइल से फोन कर दी. इसके बाद अस्पताल पहुंचे. पुत्र की हालत गंभीर देख धनबाद असर्फी अस्पताल ले गये. वहां 16 फरवरी को रात 11:30 बजे रात आजाद अंसारी की मौत हो गयी. इसके शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया. उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र की हत्या हुई है. मामले को लेकर बुधवार को कोड़ाडीह में माले नेता क्यूम अंसारी की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक हुई. पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा करने की मांग की गयी. मौके पर शाहिद रजा, शमशाद, मो मकसूद, मोइन अंसारी, मो रुस्तम, जमरुदीन आदि थे. इस संबंध में ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है