Giridih News :रंगदारी नहीं देने पर निर्माणाधीन घर गिरा देने का आरोप

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव के भुक्तभोगी बमबम कुमार ने पोखरिया गांव में अपनी जमीन पर निर्माणाधीन घर के दीवार को पोखरिया गांव के दबंग किस्म के लोगों द्वारा ढहा दिये जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव के भुक्तभोगी बमबम कुमार ने पोखरिया गांव में अपनी जमीन पर निर्माणाधीन घर के दीवार को पोखरिया गांव के दबंग किस्म के लोगों द्वारा ढहा दिये जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है.

By PRADEEP KUMAR | October 8, 2025 11:01 PM

आवेदन में भुक्तभोगी बमबम कुमार ने कहा है कि मैं अपनी जमीन पर घर का निर्माण कार्य कर रहा हूं, इसमें चारों तरफ से छह फीट की दीवार भी खड़ी की गयी है. इसमें पोखरिया गांव के कुछ दबंग लोगों ने बीते दिन छह अक्टूबर की रात आठ बजे मेरे मोबाइल पर घर बनाये जाने के एवज में रंगदारी मांगी. इसे लेकर इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दूसरे दिन दी गयी. वहीं बगोदर थाना में एक आवेदन भी सनहा के रूप में दिया गया. इसी बीच आठ अक्टूबर की सुबह जब मैं अपने मिस्त्री से काम करने के बारे में पूछा तो काम कर मिस्त्री ने बताया कि बन रहे घर की दीवार को पूरी तरह से ढहा दिया गया है. इसे लेकर पोखरिया पंचायत प्रतिनिधियों से इस घटना की जानकारी दी गयी. जहां उन आरोपियों ने पुनः रंगदारी के रूप में पैसा देने की बात पंचायत प्रतिनिधि के समक्ष भी कहा है. वहीं पैसा नहीं देने पर घर का निर्माण नहीं करने देने और उक्त स्थल पर जान से मार देने की धमकी दी है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है