Girirdih News :आरोपी बाइक चालक को जेल

Girirdih News :गांडेय पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरुआडीह गांव निवासी 26 वर्षीय छोटू अंसारी को सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:37 PM

गांडेय पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरुआडीह गांव निवासी 26 वर्षीय छोटू अंसारी को सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया. बता दें कि शनिवार की शाम छोटू अंसारी की बाइक से धक्का लगने से फूलजोरी निवासी कलीमन बीबी व खलीदा बेगम घायल हो गयी थीं. इलाज के क्रम में शनिवार की रात को कलीमन बीबी की मौत सदर अस्पताल में हो गयी थी. मृतका के पति अलाउद्दीन अंसारी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने छोटू अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है