Giridih News :शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण कार्य में तेजी लायें : एसडीओ
Giridih News :डीसी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिलास्तरीय आधार निगरानी समिति के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ द्वारा सबसे पहले सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
एसडीओ ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही आधार में मोबाइल संख्या को भी पंजीकृत कराने की बात कही. इसके साथ ही बीआरसी की सभी मशीन को अनिवार्य रूप से क्रियाशील करते हुए पांच और 15 साल के बच्चों का मैंडेटरी बायोमीट्रिक अपडेट तथा जिनका मोबाइल नंबर ऐड नहीं हुआ हो उनका अभियान चलाकर मोबाइल नंबर ऐड करने का निर्देश दिया गया.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से समन्वय स्थापित कर करें काम
उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिनका आधार बने हुए दस वर्ष हो गये हैं और उनके द्वारा कभी भी अगर कोई आधार अपडेशन का कार्य नहीं किया गया है, वे सभी अनिवार्य रूप से अपना आइडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ/डॉक्यूमेंट अपडेट अवश्य करवा लें. इसके अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकुल साधन केंद्र (बीआरसी) में उपलब्ध- आधार किट से शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने को कहा गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डाक अधीक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
