Giridih News: दो बाइकों की सीधी टक्कर में युवक जख्मी

Giridih News: जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग पर कुसैया बजरंगबली मंदिर के पास घटी घटना

By MANOJ KUMAR | August 30, 2025 1:00 AM

Giridih News: जमुआ-पचंबा मुख्य मार्ग पर कुसैया बजरंगबली मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार परागोडीह(चकमंजो) निवासी राकेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. बताया जाता है कि जमुआ की तरह से आ रही बाइक(जेएच 11एयू-2889) और जमुआ की तरफ जा रही बाइक( जेएच 11 के 8999) के बीच हुई सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में आंशिक रूप से जख्मी शंभु साव, पिता महेंद्र साव खरगडीहा निवासी का इलाज करा दिया गया. घटना की खबर पाते ही जमुआ के सआनि सुमित सिंह दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले गये. कहा कि किसी ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है