Giridih News :बगोदर-विष्णुगढ़ बाइपास पर वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Giridih News :बगोदर-विष्णुगढ़ सीमा के नउवाडीह बाइपास के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है.

By PRADEEP KUMAR | June 15, 2025 11:32 PM

बगोदर. बगोदर-विष्णुगढ़ सीमा के नउवाडीह बाइपास के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक बगोदर से बाइपास की ओ पैदल ही जा रहा था. इसी दौरान किसा वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. सूचना मिलने के बाद विष्णुगढ़ पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को हजारीबाग भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है