Giridih News :घर पर गिरा पेड़, ग्रामीण ने किया रोड जाम किया

Giridih News :एनएच किनारे सूखे पेड़ बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. बार-बार विभाग को आगाह कराने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है. शुक्रवार को महुआर में एनएच किनारे स्थित एक यूकेलिपट्स का पेड़ भूषण पासी के घर पर गिर गया. वहीं, दूसरा पेड़ सड़क पर गिरा.

By PRADEEP KUMAR | October 4, 2025 12:36 AM

घर पर पेड़ गिरने से परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे. सभी घर से निकलकर जान बचायी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार सूखा हुआ यूकेलिपट्स का पेड़ जानलेवा साबित हो रहा है. उसकी सूखी हुई डाली समय-समय पर घर व आसपास गिरती रहती है. बार-बार विभाग को इन पेड़ों को हटाने का आग्रह किया, लेकिन इस दिशा में वन विभाग व एनएच के अधिकारी ने कोई पहल नहीं की. शुक्रवार की सुबह में घर पर पेड़ गिर जाने से गृहस्वामी व उसके परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे. विभागीय उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर गिरे हुए पेड़ को हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी.

सूचना पर पहुंचे थानेदार

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल-बल महुआर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि वन विभाग से सड़क किनारे सूखे हुए पेड़ों को हटाने की बात कही गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी पेड़ के गिरने से महुआर में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. शीघ्र ही विभाग ने पहल नहीं किया तो बड़ी दुर्घटना होने पर परेशानी बढ़ जायेगी. थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग के नाम ग्रामीणों ने आवेदन तैयार कर सौंपने की बात कही. थाना प्रभारी ने कहा वे ग्रामीणों के साथ है और हर हाल में इन पेड़ों को हटाने के लिए आवश्यक पहल की जायेगी. इसके बाद सड़क से पेड़ को हटाकर यातायात सामान्य किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है