—शाॅर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, ढाई लाख की संपत्ति जली

Giridih News :तेलोनारी गांव में मंगलवार की दोपहर शाॅर्ट-सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गयी. धुआं और आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने बंद घर का ताला तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 11:01 PM

तेलोनारी गांव में मंगलवार की दोपहर शाॅर्ट-सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गयी. धुआं और आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने बंद घर का ताला तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद जबतक आग पर काबू पाया जा सका तबतक घर में रखे फ्रिज, कूलर, गद्दे, पंखा, सिलाई मशीन, घड़ी, अनाज, कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान जल गये. पीड़ित मो यासिन अंसारी के ने बताया कि उसे करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है. बताया कि सुबह वह काम करने चला गया था. उसकी पत्नी भी घर से दूर खेती कार्य में व्यस्त थी. घर में ताला लगा था. दोपहर में शाॅर्ट-सर्किट से घर में आग लगने की उसे जानकारी मिली. ग्रामीणों ने अंचल विभाग से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा भुगतान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है