Giridih News :आदर्श कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प
Giridih News :आदर्श कॉलेज राजधनवार में पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में कटहल, अनार, अमरूद, सागवान व महोगनी के पौधे लगाये.
आदर्श कॉलेज राजधनवार में पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में कटहल, अनार, अमरूद, सागवान व महोगनी के पौधे लगाये. प्राचार्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन की रक्षा संभव है. जलवायु परिवर्तन से हर प्राणी का जीवन संकट में है. जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. मौके पर डॉ कन्हैया राय, विवेक राय, मिथलेश महथा, डॉ मधुसूदन राजा, अनिल कुमार, सनोज महतो, किशोर सिन्हा, प्रकाश सिंह, विष्णुदेव सिंह, नीरज कुमार, नीतू साव, प्रदीप, सुनील, पवन, पिंटू, पूजा, रोहित, गौतम, परमेश्वर, योगेंद्र समेत अन्य थे.
सरिया में जगह-जगह किया गया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरिया के कई संस्थानों द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान पेड़ पौधों की लगातार हो रही कमी से उत्पन्न ग्लोबल वार्मिंग के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी. सरिया प्रखंड क्षेत्र के तमाम शैक्षणिक संस्थान, प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय, वन कार्यालय, पंचायत सचिवालय सहित अन्य जगहों पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
