Giridih News :बिरनी में बाइक से गिरकर एक नाबालिग की मौत, तीन घायल

Giridih News :जरीडीह-जोरासांख मुख्य मार्ग पर बिरनी थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक पर कैपिटल हिल स्कूल के सामने बुधवार शाम लगभग 3:30 बजे बाइक से गिरकर एक नाबालिग की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर ही सवार अन्य तीन नाबालिग घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | October 8, 2025 10:59 PM

चारों नाबालिग एक ही बाइक पर सवार थे. चारों इसी थाना क्षेत्र के नईटांड़ के रहनेवाले हैं. हादसे में मृतक की पहचान गुलाम अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र आरिफ अंसारी के रूप में की गयी है. वहीं कजमुल्ला अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र सोहिल रजा, मुस्तकीम अंसारी का 17 वर्षीय पुत्र दिलकश अंसारी व तुफैल अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र इरफान अंसारी घायल है. इलाजरत दिलकश ने बताया कि हम सभी एक बाइक पर सवार होकर बरहमसिया की ओर से अपने घर वापस नईटांड़ जा रहे थे.

पहाड़ी चौक के पास हुई घटना

इसी बीच पहाड़ी चौक से पहले कैपिटल हिल स्कूल के सामने आगे चल रहे एक बाइक सवार ने अचानक अपनी बाइक मोड़ दी. इससे हमारी बाइक असंतुलित हो गयी. सभी लोग बाइक से दूर जा गिरे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी भेजा, यहां आरिफ की मौत होने की पुष्टि की गयी. अन्य तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक व घायलों के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है