Giridih News :खंडोली में शांति व्यवस्था व पर्यटकों की सुरक्षा को ले बैठक
Giridih News :खंडोली पर्यटन स्थल में प्रतिदिन बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी है. सोमवार को खंडोली में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के साथ खंडोली गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
खंडोली पर्यटन स्थल में प्रतिदिन बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी है. सोमवार को खंडोली में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के साथ खंडोली गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कई सुझाव भी दिये. इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि खंडोली में नये साल के मौके पर यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इस स्थिति में सड़क जाम की स्थिति पैदा होगी. इससे पर्यटकों को फजीहत होगी. इससे निजात पाने के लिए ग्रामीणों को पार्किंग की व्यवस्था करने और तरीके से वाहनों को लगाने और बाहर निकालने के साथ-साथ सुरक्षित रखने पर चर्चा की गयी. साथ ही सड़क पर दुकानों नहीं लगाने की बात कही. कहा सड़क पर दुकानें सजा देने से रास्ता जाम होती है और लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है. कहा किसी भी सूरत में सड़क पर दुकानें नहीं लगाने दी जायेगी.
कचरा फेंकने पर होगी कार्रवाई
दुकान लगाने वाले दुकानदारों की जवाबदेही होगी कि वे कचरे के निपटान की स्वयं व्यवस्था करें. इधर-उधर कचरा फेंकने पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से छानबीन कर युवाओं को पुलिस मित्र बनाया जायेगा, जो प्रशासन के साथ मिलकर शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करेंगे. कहा पर्यटन स्थल में शराब पीकर आने और हुडदंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. कहा किसी भी सूरत में डीजे लेकर पर्यटन स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. शराब सेवन पर भी रोक रहेगी. शौचालय की सफाई पर भी चर्चा की गयी. कहा पर्यटकों की सुरक्षा पहली जवाबदेही है. पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर उप मुखिया भुनेश्वर दास, मो हमीद, खुर्शीद अनवर हादी, वार्ड सदस्य मो नेसार, मो इब्राहिम, लखन दास, मो रज्जाक, मो तैयब, मो कादिर, अकबर अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
