Giridih News :पारसनाथ में उमड़ रही है लोगों की भीड़
Giridih News :सम्मेद शिखर की धरती पारसनाथ में इन दिनों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. रविवार को मधुबन में काफी चहल-पहल रही.
रविवार की सुबह से ही चार पहिया वाहन और बसें मधुबन थाना के समीप मेला मैदान के पहुंचने लगे. काफी संख्या में लोग पहाड़ पर चढ़े. वहीं, बहुत लोग नीचे केवल मंदिरों को देख और बाजार में घूमकर चले गये. मधुबन थाना प्रभारी संजय यादव अपनी टीम के साथ पर्वत तलेटी के मुख्य द्वार पर लोगों के सामानों की जांच करते देखे गये. उन्होंने बताया कि पर्वत के मुख्य मुख्य स्थानों पर सुरक्षा हेतु पुलिस बल लगाया गया है.
यात्रियों के सामानों की हो रही जांच
इधर, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू जंबू प्रसाद जैन की मांग पर वन्य प्राणी आश्रयणी, पारसनाथ के वन्य प्राणी प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू सिंह के निर्देश पर वन विभाग के कर्मी भी बैग आदि वगैरह की जांच कर रहे थे. लोगों को बताया जा रहा था कि पॉलीथिन, रैपर, पानी का बोतल जहां-तहां नहीं फेकें, कूड़ादान में ही कचरा डालें. कमेटी द्वारा नियुक्त गार्ड पर्वत पर लोगों को सीढ़ी पर भीड़ नहीं लगाने व फोटोग्राफी नहीं करने की अपील कर रहे हैं. इधर तलेटी तीर्थ मंदिर लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. हालांकि, तलेटी तीर्थ मंदिर के अंदर फोटो लेना मना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
