Giridih News :मधुबन में मध्यप्रदेश के जैन यात्री का निधन

Giridih News :बीस तीर्थकरों की निर्वाण स्थली पारसनाथ पर्वत पर दमोह मध्यप्रदेश से सपरिवार आये 70 वर्षीय रमेशचंद जैन का निधन गुरुवार की प्रातः करीब छह बजे पर्वत पर बने चोपड़ा कुंड के पास हृदय गति रुक ने से हो गया. वे शिखरजी सपरिवार तीर्थाटन के लिए आये थे.

By PRADEEP KUMAR | August 21, 2025 10:15 PM

बीस तीर्थकरों की निर्वाण स्थली पारसनाथ पर्वत पर दमोह मध्यप्रदेश से सपरिवार आये 70 वर्षीय रमेशचंद जैन का निधन गुरुवार की प्रातः करीब छह बजे पर्वत पर बने चोपड़ा कुंड के पास हृदय गति रुक ने से हो गया. वे शिखरजी सपरिवार तीर्थाटन के लिए आये थे. वह सपरिवार गाजियाबाद भवन तेरहपंथी कोठी में ठहरे हुए थे. उनके साथ उनकी पत्नी, दो लड़कियां, एक 20 वर्ष का भतीजा और एक छोटी बच्ची भी थी. उनके परिजनों की इच्छा के अनुसार पारस ज्योति मंडल ने समिति के मोक्ष वाहन से मुक्तिधाम ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है