Giridih News :घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
Giridih News :देवरी थाना के बांसडीह गांव के टोला खपराडीह में बिचाली के ढेर में लगी आग लग गयी. आग की चपेट शंभु मिश्रा का घर भी चपेट में आ गया. इससे हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.
गुरुवार के अपराह्न तीन बजे के आसपास घर के बगल में रखी बिचाली की ढेर में किसी ने आग लगा दी. आग ने बिचाली की ढेर से सटे खपरैल मकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हो हल्ला होने पर ग्रामीणों जुटे और कुआं में डीजल पंप लगाकर आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक घर में लगे बांस-बल्ला व लकड़ी जलकर बेकार हो गये. खपड़ा भी टूटकर नष्ट हो गये. पीड़ित परिवार व जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
हथगढ़ गांव में अगलगी पौधे जलकर राख
इधर, देवरी प्रखंड की गुनियाथर पंचायत के हथगढ़ गांव में आम बागवानी में आग लगने से 80 से अधिक आम व अन्य प्रजाति के पौधे जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी चंदन ठाकुर ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वर्ष 2021-22 में आम बागवानी लगायी थी. वर्तमान समय में बागवानी में लगाया गया पौधा पेड़ का आकार लेने लगा था. इसी बीच गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति ने बागवानी में आग लगा दी. गुरुवार के पूर्वाह्न 11 बजे अगलगी की सूचना मिली. सूचना पर गांव के लोगों के सहयोग से आग पर काबू में किया गया. अगलगी में आम, शीशम, गमहार व सागवान के पेड़ जलकर राख हो गये. चंदन ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
