Giridih News :अवैध पत्थर खदान के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
Giridih News :राजस्व उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह ने लताकी में हो रहे पत्थर खनन के खिलाफ जमुआ थाना में आवेदन दिया है. उनके आवेदन पर पुलिस ने कांड (संख्या 308/25) दर्ज कर लिया है.
रामनरेश ने विजय राय महतोडीह, शीलू राय परगोडीह, श्यामदेव हाजरा लताकी व बृजनंदन तिवारी को आरोपित किया है. सभी पर अवैध खनन, नियमों का उल्लंघन व सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने के आरोप लगाया है. कहा है कि खोरीमहुआ के एसडीएम ने सूचना जमुआ के सीओ को दी कि लताकी मौजा में अवैध रूप से पत्थर खनन किया जा रहा है. इस मामले की जांच को लेकर छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें सीओ नरेश कुमार वर्मा व जमुआ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के नेतृत्व में उक्त तीन पत्थर खदानों की जांच की गयी. इसमें पाया गया कि दो खदानों में अवैध खनन किया जा रहा था, जबकि एक खदान विजय राय के नाम से दर्ज है. इसमें एक खदान का संचालन शीलू राय व श्यामदेव हाजरा तथा दूसरे कर बृजनंदन तिवारी करवा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
