Giridih News :ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
Giridih News : जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र के रामथाडीह गांव के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव निवासी सचिन कुमार अपनी बाइक से चकाई की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बटपार की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रमथाडीह गांव के समीप उसे जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर टूट गया. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.
घायल का वीडियो बनाते रहे युवक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद वहां जुटे कुछ युवक घायल युवक का वीडियो बनाते रहे और वह युवक मदद के लिए दर्द से चिल्लाता कराहता रहा. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसी बीच सूचना पाकर इलाके में गश्त कर रहे चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस वाहन से इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्रारंभिक इलाज के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार ट्रैक्टर को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नाढ़ा गांव के समीप से जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
