Giridih News :बाइक सवार ने स्कूल जा रही तीन छात्राओं को मारा धक्का, घायल

Giridih News :बगोदर-सरिया रोड में तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने स्कूल जा रही छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें तीन छात्रा घायल हो गयीं. घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है. छात्राएं सरिया रोड स्थित बगोदर हाइस्कूल जा रही थीं.

By PRADEEP KUMAR | December 15, 2025 11:37 PM

बगोदर-सरिया रोड के ब्लॉक मोड़ के समीप बगोदर से सरिया की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने छात्राओं की टोली को धक्का मार दिया, जिसमें तीन छात्रा सड़क पर जा गिरी. राहत की बात यह रही कि पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए तीनों छात्राओं को बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया. प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को छोड़ दिया गया. तीनों छात्राएं बगोदर मस्जिद रोड की रहने वाली हैं. पुलिस ने दोषी बाइक चालक को कब्जे में ले लिया है.

मनचले बाइक राइडर से छात्रा व आमलोग परेशान

बगोदर-सरिया रोड में करीब एक दर्जन से अधिक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान हैं, जिसमें विद्यार्थी आते-जाते रहते हैं. उनके आने-जाने का सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होता रहता है. इधर, बगोदर-सरिया रोड में मनचले बाइक राइडर तेज गति से बाइक को दौड़ाते हैं. इन युवकों ने अपनी बाइक का साइलेंसर मॉडिफाइड करवा लिया है. इसकी आवाज काफी तेज हो गयी. बाइक राइडर काफी तेज रफ्तार से वाहन चलाकर आमलोगों के साथ छात्राओं को भी परेशान करते हैं. खासकर बाइक राइडरों की मनमानी स्कूल के समय में बढ़ जाती है. इससे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. कई लोगों की जान चली गयी है, वहीं कई घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बगोदर पुलिस से खासकर स्कूल के समय में एसे बाइक सवार युवकों पर कार्रवाई की मांग की है.क्या कहते हैं थाना प्रभारी : थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि रक्षक ऐप के तहत मोडिफाइड साइलेंसर वाले समेत बाइक सवारों पर नकेल कसा जायेगा. ऑनलाइन चालान भी काटा जा रहा है. आगे भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है