साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार

ताराटांड़ पुलिस ने खबरिया गांव में मारा छापा गिरिडीह. ताराटांड़ थाना पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के झितरी अंतर्गत खबरीया गांव निवासी प्रद्युम मंडल (पिता स्व लोरिक मंडल) है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन व तीन फर्जी सिम बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 10:01 AM
ताराटांड़ पुलिस ने खबरिया गांव में मारा छापा
गिरिडीह. ताराटांड़ थाना पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के झितरी अंतर्गत खबरीया गांव निवासी प्रद्युम मंडल (पिता स्व लोरिक मंडल) है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन व तीन फर्जी सिम बरामद किया है.
इस संदर्भ में ताराटांड़ थाना प्रभारी मो फैज अहमद ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि खबरिया गांव के पास कुछ युवक बैठकर साइबर अपराध कर रहे हैं. ये खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को फोन कर ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस बल ने छापामारी की और प्रद्युम को पकड़ा. बताया कि पकङे गये आरोपी के पास से जो मोबाइल मिला है उसमें कई ट्रांजेक्शन जिक्र है. इस क्रम में प्रद्युम के अन्य साथी भागने में सफल रहे. प्रद्युम ने अपने साथियों के नाम का खुलासा किया है. इनमें संतोष मंडल, अनिल मंडल, सुनील मंडल व डीलो मंडल शामिल हैं. इन चारों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और प्रद्युम को रविवार को जेल भेज दिया गया है.