सदर अस्पताल परिसर में नाली का पानी

गिरिडीह : सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों नाली का पानी बहने से यहां आनेवाले मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल परिसर में रह रहे कर्मचारियों को भी काफी परेशानी हो रही है. परिसर में बनाये गये शौचालय के पानी की निकासी के लिए एक नाली का निर्माण कराया गया था. साफ-सफाई नहीं होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

गिरिडीह : सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों नाली का पानी बहने से यहां आनेवाले मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल परिसर में रह रहे कर्मचारियों को भी काफी परेशानी हो रही है. परिसर में बनाये गये शौचालय के पानी की निकासी के लिए एक नाली का निर्माण कराया गया था. साफ-सफाई नहीं होने के कारण अब नाली काफी जर्जर हो गयी है और अब नाली का पानी अस्पताल में बनाये गये पोस्टर्माटम हाउस व अस्पताल में रह रहे कर्मचारियों के घरों के पास बहने लगा है. अस्पताल के कर्मचारी देवकी राणा ने बताया कि पिछले कई दिनों से नाली का पानी परिसर में बह रहा है. यहीं पर एएनएम का छात्रावास भी है. इसी इलाके में मरीजों का खाना भी बनाया जाता है.