गिरिडीह : टारको दुकान में लगी आग

गिरिडीह : गिरिडीह शहर में स्थित सुपर टारको नामक दुकान में आज तड़के सुबह भीषण आग लगगयी. इस भीषण आग में लगभग 50 लाख से भी ज्यादा की संपत्ति का नुकसानहुआ है. प्रातः लगभगतीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बतायी जा रही है. दुकान के मालिक को लगभगचार बजे आग लगने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 5:46 PM

गिरिडीह : गिरिडीह शहर में स्थित सुपर टारको नामक दुकान में आज तड़के सुबह भीषण आग लगगयी. इस भीषण आग में लगभग 50 लाख से भी ज्यादा की संपत्ति का नुकसानहुआ है. प्रातः लगभगतीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बतायी जा रही है. दुकान के मालिक को लगभगचार बजे आग लगने की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुँचगयीं, लेकिनपांच घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.