जिले में अभी तक हुई 85 प्रतिशत धनरोपनी
Giridih News :पिछले डेढ़ महीने से हो रही बारिश से किसान इस बार काफी खुश हैं. दो वर्षों के बाद किसानों को आस है कि इस बार धान की अच्छी खेती होगी. शुरू में लगातार बारिश के कारण बीज बर्बाद होने के बाद भी किसान पूरे जोश से खेती में जुटे हुए हैं. धनरोपनी का काम अंतिम चरण में चल रहा है.
खेती-बाड़ी. लगातार बारिश से किसान उत्साहित, धनरोपनी अंतिम चरण में
पिछले डेढ़ महीने से हो रही बारिश से किसान इस बार काफी खुश हैं. दो वर्षों के बाद किसानों को आस है कि इस बार धान की अच्छी खेती होगी. शुरू में लगातार बारिश के कारण बीज बर्बाद होने के बाद भी किसान पूरे जोश से खेती में जुट हुआ हैं. धनरोपनी का काम अंतिम चरण में चल रहा है. इस वर्ष रोहणी नक्षत्र के बाद से लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण कई किसानों के बिचड़े सड़ गये. हालांकि, किसानों ने हार नहीं मानी और किसी से खेत में अच्छरा लगाया तो किसी ने टांड़ में ही धान की बुआई कर दी. हालांकि, लगातार बारिश से बिचड़ा अल्प समय में ही तैयार होने लगा और किसान धनरोपनी में जुट गए हैं. वर्तमान स्थिति यह है कि जिले में 88 हजार हेक्टेयर में से 75,458 हेक्टेयर में धनरोपनी हो चुकी है. आंकड़ों की बात करें तो जिले में लक्ष्य के अनुपात 85 प्रतिशत धनरोपनी हो गयी है. कृषक प्यारी सिंह, शिवनारायण सिंह, भागवत सिंह आदि किसानों ने बताया कि लगातार बारिश से बेहतर फसल की संभावना है. इससे किसान काफी उत्साहित हैं. .प्रखंडों में धनरोपनी का लक्ष्य व आच्छादन
प्रखंड – लक्ष्य – आच्छादन-प्रतिशत
बगोदर – 3900 – 3042 – 78सरिया – 4050 – 3726 – 92
डुमरी – 7900 – 7110 – 90
पीरटांड़ – 4800 – 3600 – 75गिरिडीह – 8000 – 6800 – 85गांडेय – 7650 – 6885 – 90
बेंगाबाद – 7200 – 6408 – 89
जमुआ – 8100 – 7047 – 87धनवार – 8100 – 7290 – 90बिरनी – 7300 – 5913 – 81
देवरी – 8100 – 6885 – 85
तिसरी – 5800 – 4930 – 85गावां – 7100 – 5822 – 82कुल – 88000 – 75458 – 85(आंकड़ा हेक्टेयर में)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
