झारखंड के गिरिडीह जिले में कस्तूरबा विद्यालय की दो छात्राओं पर तेजाब फेंका
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं पर तेजाब फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जब छात्राएं छात्रावास में सोयी थीं, तो उसी दौरान खिड़की खुली होने के कारण किसी ने उन पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वे घायल हो गयीं.... इनमें […]
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं पर तेजाब फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जब छात्राएं छात्रावास में सोयी थीं, तो उसी दौरान खिड़की खुली होने के कारण किसी ने उन पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वे घायल हो गयीं.
इनमें से एक छात्रा को गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. उक्त छात्रा का नाम वीणा कुमारी है और वह निमियाघाट थाना क्षेत्र के तिलैयाटुंडा की रहने वाली है.
एसिड अटैक मामले में डीसी उमाशंकर सिंह ने जांच कमेटी गठित कर दी है और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. जांच कमेटी में एसडीओ और सीओ को शामिल किया गया है.
