तिसरी : कपड़ा दुकान से हजारों की चोरी

तिसरी : तिसरी चौक स्थित कपड़े की दुकान (पूजा ड्रेसेस) से रविवार की रात छप्पर तोड़कर हजारों रुपये मूल्य की साड़ी व जिन्स की चोरी हो गयी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनोद उरांव व एएसआइ भोला प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. दुकान मालिक अनिल बर्णवाल ने बताया कि वह रविवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:34 AM
तिसरी : तिसरी चौक स्थित कपड़े की दुकान (पूजा ड्रेसेस) से रविवार की रात छप्पर तोड़कर हजारों रुपये मूल्य की साड़ी व जिन्स की चोरी हो गयी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनोद उरांव व एएसआइ भोला प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. दुकान मालिक अनिल बर्णवाल ने बताया कि वह रविवार की रात दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था.
सोमवार को जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि एसबेस्टस टूटा हुआ है और कीमती साड़ियां तथा जिन्स गायब हैं. उन्होंने डेढ़ लाख रुपये के कपड़े चोरी होने की बात कही है. थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि शीघ्र ही मामले का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा.