????? : ?????? 47 ? ????? ??? 121 ????????
तिसरी : मुखिया 47 व वार्ड में 121 नोमिनेशनतिसरी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तिसरी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को 47 लोगों ने मुखिया पद तथा 121 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र भरा. इसके पूर्व 48 मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन कराया था, लेकिन बाद में एक मुखिया प्रत्याशी ने अपना नाम […]
तिसरी : मुखिया 47 व वार्ड में 121 नोमिनेशनतिसरी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तिसरी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को 47 लोगों ने मुखिया पद तथा 121 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र भरा. इसके पूर्व 48 मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन कराया था, लेकिन बाद में एक मुखिया प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया. इस प्रकार तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व वार्डों में 65 मुखिया तथा 216 वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों का नामांकन अब तक हो चुका है. नामांकन के मद्देनजर मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी ढोल-नगाड़ा व जुलूस के साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे. मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वालों में तिसरी पंचायत से रिंकी देवी, जुलेखा खातून व संगीता देवी, खरखरी से रवींद्र राय, पलमरूवा से राजेश साह, चंदौरी से गोपी रविदास, पलमरूवा से अफजली खातून, चंदौरी से करमी देवी, सिंघो से आशा देवी, चंदौरी से सुधा देवी, पलमरूआ से मो मुस्तकीम, भंडारी से क्रांति देवी, थानसिंहडीह से राजेंद्र यादव, खिजुरी से नंदलाल हांसदा, खटपोंक से लक्ष्मी देवी, सिंघो से सरस्वती देवी, खटपोंक से मीना देवी, थानसिंहडीह से मदन कुमार यादव, बेलवाना से जयंती देवी व नंदलाल हांसदा शामिल हैं.
