????????? ?? ?? ?? ??????? ????? ?? ???? ??? ?? ?????????

गिरफ्तारी के भय से नामांकन कराने से कतरा रहे कई प्रत्याशी देवरी. प्रखंड के कई निवर्तमान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य गिरफ्तारी के भय से पंचायत चुनाव में नामांकन कराने से कतरा रहे हैं. बताया जाता है कि विभिन्न मामलों में नामजद मुखिया व पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य को नामांकन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:40 PM

गिरफ्तारी के भय से नामांकन कराने से कतरा रहे कई प्रत्याशी देवरी. प्रखंड के कई निवर्तमान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य गिरफ्तारी के भय से पंचायत चुनाव में नामांकन कराने से कतरा रहे हैं. बताया जाता है कि विभिन्न मामलों में नामजद मुखिया व पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य को नामांकन के क्रम में पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. इधर वारंट निर्गत प्रतिनिधि द्वारा पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी से बचने के के लिए अपनी पत्नी व रिश्तेदार को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी सुनित कुमार ने बताया कि कई पंचायत प्रतिनिधि और संभावित प्रत्याशी पर वारंट निर्गत है. इसे देखते हुए नामांकन स्थल पर नियुक्त पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तारी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.