सड़क किनारे लगाया जायेगा फाइबर ब्लॉक
गिरिडीह : नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वि कास योजनाओं को मूर्त रूप देने में नप जुटा हुआ है. इसके तहत पीसीसी सड़क, नाली, गली, प्रकाश, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किय ा जायेगा. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि पि […]
गिरिडीह : नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वि कास
योजनाओं को मूर्त रूप देने में नप जुटा हुआ है. इसके तहत पीसीसी सड़क, नाली, गली, प्रकाश, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किय ा जायेगा. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि पि छले दिनों लगभग 12 करोड़ की वि कास योजनाओं के क्रियान्वय न को लेकर निवि दा नि काली गयी थी.
संवेदकों द्वारा डाली गयी निवि दा का नि ष्पा दन हो गया है. दुर्गा पूजा के बाद उक्त योजनाओं धरातल पर उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के मद्देनजर कालीबाड़ी से मकतपुर होते हुए अरगाघाट तक सड़क के कि नारे फाइबर ब्लॉक भी लगाया जायेगा.
इसका प्रपोजल तैयार किय ा जा रहा है.
उक्त योजना के क्रियान्वय न में लगभग 25 लाख की लागत आयेगी. 260 एलइडी लाइट लगेगी : श्री यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था को लेकर 260 एलइडी लाइटस लगायी जायेगी. इसके तहत कोलडीहा से लेकर एसपी कोठी तक चालीस पोल लगाया जा चुका है. शहरी क्षेत्र में सफाई अभिय ान तेजी से चलाया जा रहा है. प्रत्येक दुर्गा मंडप के आसपास सफाई अभियान चलाने का निर् देश दिय ा गया है.
