ऑटो पलटने से किशोर की मौत

पचंबा-चितरडीह पथ पर रानीखावा के पास बिगड़ा संतुलन गिरिडीह : पचंबा-चितरडीह पथ के रानीखावा के पास मंगलवार की अहले सुबह एक ऑटो पलट जाने से उसपर सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:52 AM
पचंबा-चितरडीह पथ पर रानीखावा के पास बिगड़ा संतुलन
गिरिडीह : पचंबा-चितरडीह पथ के रानीखावा के पास मंगलवार की अहले सुबह एक ऑटो पलट जाने से उसपर सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी.
सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस अनि अजय कुमार साहू दलबल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. बाद में बीडीओ पहुंचे और मुआवजे की बात कही, तब जाम हटा. बताया जाता है कि गिरिडीह से आर्यन बैंड के साथ सभी झारखंड धाम गये थे.
मंगलवार सुबह बैंड से जुड़े सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह लौट रहे थे. इसी दौरान रानीखावा मोड़ के पास ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार डंडीयाडीह निवासी 14 वर्षीय पिंटू तुरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. डंडियाडीह निवासी राजेश दास (15 वर्ष), रवि हाडी (22 वर्ष), बानी तुरी (21 वर्ष) व छोटी दास (14 वर्ष) घायल हो गये. सभी को अस्पताल लाया गया.