केंद्र सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली

डुमरी : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश व पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने डुमरी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व संचालन प्रदेश प्रतिनिधि महेश प्रसाद भगत ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों के हाथों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:47 AM
डुमरी : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश व पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने डुमरी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व संचालन प्रदेश प्रतिनिधि महेश प्रसाद भगत ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बन गई है.
देश के किसानों की जमीन जबरन छिन कर उद्योगपतियों को सौंपने के लिए बहुमत होने के बाद भी अध्यादेश के माध्यम से भूमि अधिग्रहण कानून को लागू किया है. इस कानून का सरकार के सहयोगी दलों समेत सभी विपक्षी दल, सामाजिक व किसान संगठन विरोध कर रहे है. लेकिन केंद्र सरकार अड़ियल रवैया अपनाये हुए है. कांग्रेस किसानों के खिलाफ लागू किये गये इस काले कानून का विरोध करती है और इसे शीघ्र वापस लेने की मांग करती है.
वक्ताओं ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही थी और यूपीए सरकार मजबूरी में पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य बढ़ाती थी तो भाजपा समेत एनडीए के घटक दल पूरे देश में आंदोलन कर रहे थे. आज कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बाद भी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कीमत कम नहीं कर रही है. अच्छे दिन लाने का झांसा देकर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में ही काम कर रही है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष यमुना शर्मा, बलराम यादव, दिनेश विश्वकर्मा, मुखिया जगदीश रजक, अजीत स्वर्णकार, अब्दुल रज्जाक अंसारी, लालवीर अंसारी, रमजान अंसारी, मुमताज अंसारी, सुखदेव सेठ आदि थे.