विवाहिता ने किया विषपान, हुई मौत

मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक विवाहिता ने विषपान कर लिया. इससे उसकी मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी. बताया जाता है कि तीन वर्ष पूर्व सरयू महतो की पुत्री वीणा देवी (22 वर्ष)का विवाह मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के चरपा निवासी भोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:40 AM
मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक विवाहिता ने विषपान कर लिया. इससे उसकी मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी. बताया जाता है कि तीन वर्ष पूर्व सरयू महतो की पुत्री वीणा देवी (22 वर्ष)का विवाह मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के चरपा निवासी भोला यादव के पुत्र राजेंद्र यादव के साथ हुआ था.
सरयू महतो ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि दहेज को लेकर हमेशा उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. रविवार की रात को भी राजेंद्र यादव लक्ष्मीपुर आया और पैसे की मांग करने लगा. विरोध करने पर राजेंद्र ने वीणा की पिटाई भी कर दी. गुस्से में आकर वीणा ने विषपान कर लिया. स्थिति बिगड़ते देख इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह भेज दिया गया. इलाज के दौरान वीणा की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.