नप अध्यक्ष ने की डीसी से मुलाकात

मांगा नप क्षेत्र में अवस्थित भवन का स्वामित्व गिरिडीह. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने सोमवार को डीसी से मुलाकात की और नगर विकास सचिव के पत्र का हवाला देते हुए नगर पर्षद क्षेत्र में अवस्थित तमाम भवन का स्वामित्व देने की मांग की. उन्होंने कहा कि नगर विकास सचिव ने छह माह पूर्व ही सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:04 PM

मांगा नप क्षेत्र में अवस्थित भवन का स्वामित्व गिरिडीह. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने सोमवार को डीसी से मुलाकात की और नगर विकास सचिव के पत्र का हवाला देते हुए नगर पर्षद क्षेत्र में अवस्थित तमाम भवन का स्वामित्व देने की मांग की. उन्होंने कहा कि नगर विकास सचिव ने छह माह पूर्व ही सरकारी आदेश निकाल कर शहरी क्षेत्र में स्थित सभी हाट, तालाब, परती जमीन का स्वामित्व नगर पर्षद को सौंपने का निर्देश दिया था. ताकि नगर पर्षद अपनी आमदनी में इजाफा कर सके. डीसी ने नप अध्यक्ष के सभी मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि नगर पर्षद क्षेत्र में अवस्थित हाट, तालाब, नगर भवन आदि का स्वामित्व नगर पर्षद को दे दिया जायेगा. डीसी ने तुरंत पुराने टाउन हॉल भवन को देने का भी निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, एसडीओ जुल्फिकार अली भी मौजूद थे. इधर शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये जा रहे सड़क कार्य पर नप अध्यक्ष ने असंतुष्टि व्यक्त की और कहा कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना चाहिए. सड़क निर्माण कार्य को लेकर शिकायतें आ रही है. इस पर विभाग ध्यान दें.